Top 10 Realme C3 Back cover in Amazon India (Best selling)

Realme C3 एक बेस्ट बजट smartphone है. यह smartphone 5 February क लांच हुआ था. अगर आपने इस फ़ोन को खरीद लिया है तो आपको Realme C3  की सुरक्षा के लिए एक क्वालिटी Back cover को जरूर खरीद लेना चाहिए.

Realme C3 Back cover


इस पोस्ट में मैंने 10 Best Realme C3 Back cover को दिखाया है और ये कवर क्वालिटी कवर होने के साथ आपके फ़ोन की पूरी सुरक्षा करते हैं. 

Realme C3 Back cover 

यहाँ पर शुरू से लेकर लास्ट तक जो भी बैक कवर को दिखाया है उन सभी को उनकी कीमत और परफोर्मेंस के आधार पर ही इस क्रम में रखा है.

1.Solimo Soft & Flexible Back Phone Case


Realme C3 Back cover

यह कवर एक Cheap Transparent Back cover है और आपको बहुत ही कम पैसो में मिल जाता है. इस कवर पर Amazon choice का label भी लगा हुआ है यानि एक कवर अपनी कीमत पर आपको बहुत अच्छी परफोर्मेंस देता है. 

यह कवर made in china है लेकिन यह कवर आपके smartphone को dust, Scratching और Crack होने से बचाता है. इस बैक कवर में वो सभी फीचर मजूद है जो की एक कॉमन बैक कवर में होते हैं. 

इस बैक कवर का नेगेटिव पॉइंट यही है की यह कवर कुछ समय बाद पीले कलर में दिखाई देगा. 


2. Carbon Fiber Armor Drop Tested Back Case Cover for Realme C3

Realme C3 Back cover
यह बैक कवर JRD Company का है और इस कवर पर भी अमेज़न चॉइस का लेबल लगा हुआ है और आपको अपनी कीमत पर बहुत अच्छी परफोर्मेंस देता है.

डिजाईन की बात करे तो इसका कवर का डिजाईन बिलकुल सिंपल है लेकिन अगर आप अपने Realme C3 के लिए सस्ता और मजबूत कवर लेना चाहते हैं तो ये कवर एक परफेक्ट कवर है.

इस कवर के मटेरियल high Quality plastic से बना है जो की फ़ोन के गिरने पर shock को absorb कर सकता है.

3.JGD PRODUCTS Shock Proof Protective Soft Back Case Cover


Realme C3 Back cover

यह कवर सबसे ज्यादा बिक्री वाला बैक कवर है. इस कवर को अमेज़न पर 1590 लोगो द्वारा एवरेज 4 स्टार रेटिंग मिली है.

अगर आप सुरक्षा के नज़रिए से बेस्ट ट्रांसपेरेंट बैक कवर लेना चाहते हैं तो ये कवर आप ले सकते हैं लेकिन इसका डिजाईन मुझे कुछ ख़ास पसंद नही आया है.

इस कवर का मटेरियल रबर का है जिसमे Anti Finger Print, Anti Scratch, Washable Case. Heat Dissipation Design, Flexible And Tear Resistant जैसे फीचर मजूद है.


4.SHINESTAR PU Leather Flip Wallet Case Cover for Realme C3

Realme C3 Back cover

अगर आप अपने Realme C3 Smartphone के लिए Leather Flip Cover लेना चाहते हैं तो यह फ्लिप कवर आपके smartphone के लिए सबसे बेस्ट रहेगा. 

SHINESTAR कंपनी इस तरह के फ्लिप कवर बनाने के लिए काफी पोपुलर है और कंपनी ने इस कवर के बारे में कुछ जरूरी चीजें बताई है जो की आप नीचे देख सकते हैं. 
  • यह कवर 100% handmade है 
  • इसमें kickstand दिया गया है जिससे आप बिना अपने हाथो से अपने मोबाइल को पकडे मूवी या videos  देख सकते हैं 
  • Genuine leather phone cover for durable use and vintage look
  • इस कवर में 2 जेब दी गयी है जिसमे आप अपने पैसे या क्रेडिट कार्ड को रख सकते हैं.
  • इस कवर में 360 डिग्री सुरक्षा दी गयी है जिससे आपका फ़ोन scratches, bumps and dirt से सुरक्षित रहता है.

5. Avengers Iron Man 360 Degree Full Protection Silicon Back Cover for Realme C3



अगर आप avenger team के superhero आयरन man को पसंद करते हैं तो आपको ये कवर जरूर लेना चाहिए. 
यहाँ पर मैंने Realme C3 के लिए best Iron man back कवर को दिखाया है. आइये जानते हैं इसके फीचर के बारे में 

इस कवर का कलर ब्लैक है और इसमें iron man का simple face mask का डिजाईन बना हुआ है. कम्पनी वालों का दावा है की यह कवर आपके फोन की 360 डिग्री सुरक्षा करता है. 

इसके साथ यह कवर आपके फ़ोन को drops, shocks and scratches से पूरी सुरक्षा करता है. इस कवर का  डिजाईन स्लिम होने की वजह से आपको ज्यादा भारी महसूस नही होता है.


6. Hard Plastic [for Girls Boys] Printed Back Cover for Realme C3

Realme C3 Back cover

यह Realme c3 back cover लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कवर है. यह एक printed कवर है और इसमें एक क्यूट लड़की का फोटो प्रिंट किया गया है जो की बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है ऐसे बैक कवर लड़कियों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं.

सेफ्टी की बात करें तो इस तरह के प्रिंटेड बैक कवर smartphone की सुरक्षा के लिए ज्यादा अच्छे नही होते हैं. यह कवर एक नार्मल बैक कवर की तरह ही आपके फ़ोन की सुरक्षा करता है.


7. TRAHAS Silicone Designer Printed Back Cover for Realme C3



बहुत से लोग अपने phone को apple iphone की तरह दिखाने की कोशिश करते हैं और इस वजह से वो ऐसा बैक कवर सर्च करते हैं जिसके पीछे apple का लोगों बना हुआ है.

इसी वजह से मैंने यहाँ पर भी Apple logo के साथ best realme C3 back cover को दिखाया है. इस कवर का डिजाईन amazon पर मजूद सभी apple logo वाले बैक कवर से सबसे अच्छा है.

सुरक्षा के मामले में यह कवर भी बाकी प्रिंटेड बैक कवर की तरह ही है. 


7. BuyFeb Printed Soft Mobile Back Cover Case Compatible for Realme C3

Realme C3 Back cover


8.A rtistque Smoke Translucent Shock Proof Smooth Rubberized Matte Hard Back Case Cover for Realme C3- Black


Realme C3 Back cover

9. WOW Imagine | The Ultimate Case | for Realme C3



Realme C3 Back cover

यहाँ पर मैंने एक और transparent बैक कवर को दिखाया है क्योंकि इस transparent कवर का डिजाईन बाकी सबसे अलग है. 

10. Deer Series Soft Fabric Case with Anti Slip Grip and Camera Protection Hybrid Protective Back Cover for Realme C3 (Black)


Realme C3 Back cover

Post a Comment

0 Comments